देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार CM पद की शपथ ली

By AV NEWS

शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी CM

देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने मराठी में शपथ ली।

फडणवीस के बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। शपथ से पहले उन्होंने बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम लिया। पीएम मोदी और अमित शाह काे धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत 200 VIPs कार्यक्रम में मौजूद हैं।

बीजेपी ने जीती हैं सबसे ज्यादा 132 सीटें

बता दें कि महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीसी शामिल है। विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले महीने 23 नवंबर को आए थे, जिसमें महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीती हैं। इनमें से फडणवीस की अगुवाई वाली बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती हैं। वहीं शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 व एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने 41 सीटें जीती हैं। बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है।

Share This Article