श्रद्धालु के पेट में दर्द था, हॉस्पिटल ने आईसीयू में भर्ती कर मांगे 10 हजार

माधवनगर पुलिस ने बात की तब लौटाए 7 हजार रु.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहीद पार्क स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब बाहर से आए एक श्रद्धालु के पेट में दर्द होने पर वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें आईसीयू में भर्ती कर 10 हजार रुपए जमा करवा लिए गए।
दरअसल, भगवान महाकाल के दर्शन और पूजन करवाने के लिए श्योपुर निवासी विजय सिंह परिजनों के साथ उज्जैन आए थे। बुधवार सुबह उनके पेट में दर्द था तो उन्हें पूजन करवाने वाले पंडित ने शहीद पार्क स्थित एसएस हॉस्पिटल भेजा। नाम नहीं छापने की शर्त पर घटना की जानकारी देते हुए पंडितजी ने बताया उनके यजमान विजय सिंह को पेट में दर्द था और उल्टियां हो रही थीं। सुबह जल्दी निजी क्लीनिक खुले नहीं होने से एसएस हॉस्पिटल भेजा था। जिसके बाद विजय सिंह अपनी मां और अंकल के साथ सुबह 7 से 8 बजे के बीच एसएस हॉस्पिटल पहुंचे।
यहां डॉक्टर ने चेस्ट में दिक्कत और अन्य परेशानी बताते हुए आईसीयू में भर्ती होने की बात कही, इससे विजय सिंह घबरा गए और भर्ती हो गए। अस्पताल स्टॉफ ने उनसे 10 हजार रु. जमा करवाने को कहा। इस पर श्रद्धालु और उनके परिजन ने कहा कि पेट दर्द के इलाज के लिए इतने रुपए कौन लेता है, इसी को लेकर स्टॉफ विवाद करने लगा। जिसके बाद विजय सिंह ने मुझे फोन किया। मैं अस्पताल पहुंचा और समझया लेकिन अस्पताल स्टॉफ मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद मैं माधवनगर थाने पहुंचा और घटना बताई तब पुलिस कर्मियों ने फोन से ही अस्पताल प्रबंधन से बात की लेकिन तब तक 6 हजार का बिल बना दिया था। हालांकि, बाद में आईसीयू चार्ज के नाम पर ३ हजार जमा कर ७ हजार रुपए लौटा दिए। माधवनगर पुलिस ने बताया मामला सुलझने से श्रद्धालु ने शिकायत नहीं की है।









