Advertisement

महाकाल के भक्त को बदमाशों ने ऑनलाइन तीन बार ठगा

झारखंड से पत्नी के साथ महाकालेश्वर भक्त निवास पहुंचा तो पता चला रूम बुक नहीं हुआ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाकाल के भक्त को बदमाशों ने ऑनलाइन तीन बार ठगा। उससे अलग-अलग तरीके से खातों में राशि डलवाई। भक्त को जब यह विश्वास हो गया कि उसका महाकालेश्वर भक्त निवास में रूम बुक हो गया है तो वह पत्नी के साथ उज्जैन आ गया, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया

 

संजीत कुमार सिन्हा पिता लक्ष्मण प्रसाद निवासी जमशेदपुर झारखंड ने बताया कि वह भगवान महाकाल के भक्त हैं। वह पत्नी के साथ उज्जैन दर्शन करने आना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गूगल पर ऑनलाइन होटल सर्च की। महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से होटल व मोबाइल नंबर मिले। उन्होंने भक्त निवास की वेबसाइट के नंबरों पर कॉल किया। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने डबल बेड का किराया 1300 रुपए बताया।

Advertisement

संजीत कुमार ने 6 अक्टूबर को ऑनलाइन 2600 रुपए ट्रांसफर कर दो दिन के लिए कमरा बुक कर लिया। जिस नंबर पर बातचीत की उसी नंबर से 8 अक्टूबर को कॉल आया। बातचीत करने वाले ने कहा कि आपका ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो गया है। क्यूआर कोड भेज रहे हैं उसे स्कैन कर रुपए ट्रांसफर करें। संजीत कुमार ने क्यूआर कोड स्कैन कर दोबारा 2600 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। 9 अक्टूबर को उसी नंबर से फिर कॉल आया।

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि ट्रांजेक्शन फेल हो गया है। आपके खाते से रुपए नहीं कटे हैं। क्यूआर कोड भेज रहे हैं उस पर रुपए भेजें। क्यूआर कोड मिलने पर फिर से 2600 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट किया गया। मोबाइल में स्क्रीन शॉट लेकर वह सोमवार सुबह अपनी पत्नी अल्पना सिन्हा के साथ उज्जैन आ गए।

Advertisement

रुपए भी गए और परेशानी भी झेली

संजीत कुमार ने बताया कि उनके हजारों रुपए भी चले गए और महाकालेश्वर भक्त निवास में कमरा भी नहीं मिला। कर्मचारियों से नकद रुपए लेकर कमरा देने को कहा तो उन्होंने कमरे खाली नहीं होने की बात कही। रिसेप्शन पर पत्नी को बैठा कर वे महाकाल थाने में शिकायत लेकर पहुंचे।

कर्मचारी बोले…हमारे यहां कोई बुकिंग नहीं

संजीत कुमार ने बताया कि वह पत्नी के साथ महाकालेश्वर भक्त निवास पहुंचे। यहां मौजूद कर्मचारी को रूम बुक होने की जानकारी दी। उन्हें कहा गया कि आपका कोई रूम बुक नहीं हुआ है। उन्होंने मोबाइल से किए गए पेमेंट के स्क्रीन शॉट दिखाए। कर्मचारियों ने कहा यह फर्जी वेबसाइट है। सायबर ठगों द्वारा महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर पूर्व में भी लोगों के साथ ठगी की जा चुकी है।

Related Articles