Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारप्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु गर्भगृह में ले जा रहे फूल-प्रसादी

प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु गर्भगृह में ले जा रहे फूल-प्रसादी

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने मंदिर के गर्भगृह में फूल प्रसादी ले जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके लिए सूचना बोर्ड भी लगाया गया है। लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालु दिनभर फूल प्रसादी लेकर गर्भगृह में जा रहे हैं। समिति के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड भी नहीं रोक रहे हैं।

श्री महाकाल मंदिर में 1500 रुपए की रसीद वाले श्रद्धालु गेट नंबर ४ से मंदिर में प्रवेश कर गर्भगृह में पहुंचते हैं। इनके पास टोकरी या प्रतिबंधित पोलीथिन में फूल-प्रसादी रखे होते हैं जिसे लेकर गर्भगृह तक जाते हैं। जबकि मंदिर समिति ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके लिए सूचना बोर्ड भी लगाया है। लेकिन समिति कर्मचारियों और सुरक्षा बोर्ड द्वारा इसका पालन नहीं करवाया जा रहा है और न ही ऐसा करने से श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर