सिद्ध आश्रम में ग्वालियर के भक्तों को सरिया और पाइप से हमला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रामघाट स्थित सिद्ध आश्रम में रविवार दोपहर ग्वालियर के दो श्रद्धालुओं पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सरिया व पाइप से ताबड़तोड़ वार किए।हमले में देव गुर्जर का सिर फट गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथी कल्पित ठाकुर को भी शरीर पर चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, देव और कल्पित शनिवार रात आश्रम के पास स्थानीय युवकों से हुई कहासुनी के बाद रविवार को ही हथियार लेकर आश्रम पहुंचे और हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आश्र्म संचालक ने बताया कि रामघाट और आसपास देर रात नशेडियों का जमावड़ा रहता है, जो अक्सर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किशनपुरा में घर पर पथराव, दो लोगों को चोंटे आई
उज्जैन। किशनपुरा इलाके में रविवार रात करीब 10 बजे छह युवकों ने एक घर पर पथराव कर दिया। इस घटना में दो लोगों को चोंटें आई है। पथराव में घर की खिड़कियों के कांच टूट गए, अन्य भी सामान को नुकसान हुआ है। लक्ष्मीनगर में रहने वाले अमित पिता दिलीप मरमट ने इस मामले में किशनपुरा निवासी हिमांशु, तुषार, सचिन, गोलू, बाला और गणेशपुरा निवासी जसवंत के खिलाफ माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी फरियादी के एक परिचित के घर के बाहर खड़े थे जिस पर अमित, उसके भाई सुमित और दीपक बडग़ोतिया ने आपत्ति ली थी। इसी बात पर आरोपियों के साथ इनका विवाद हुआ।

युवा सिक्योरिटी गार्ड को साथियों ने पीटा
उज्जैन। शिप्रा विहार में निजी कंपनी के कार्यालय पर सिक्योरिटी गार्ड मोरसिंह पिता पूरणसिंह (23 साल) निवासी नीमनवासा के साथ रविवार रात मारपीट की घटना हो गई। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मोरसिंह ने बताया कि रविवार रात को वो ड्यूटी पर था तभी रात करीब 9.30 बजे उसके साथी गार्ड विशाल, आजाद और सरदार आए तथा उसे कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गए और बुरी तरह पीटा। मोरसिंह ने बताया कि उसकी उनके साथ कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी उसके साथ मारपीट की गई। नागझिरी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
दामाद ने ईंट मारकर सास का सिर फोड़ा
उज्जैन। पारिवारिक विवाद में जमाई को समझाने जाना एक महिला को महंगा साबित हो गया। जमाई ने गुस्से में ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घटना चिमनगंज थाना क्षेत्र के सम्राट नगर की है। घायल रूबीना पति सलीम निवासी सम्राट नगर ने बताया कि उसकी बेटी मुस्कान और दामाद शोएब अंसारी घर के सामने ही रहते हैं। रविवार रात करीब 8 बजे शोएब मुस्कान से मारपीट कर रहा था। आवाज सुनकर रुबीना अपने दो बेटों रहमान और रेहान को लेकर समझाने गई तो विवाद और बढ़ गया। गुस्से में शोएब छत पर गया और वहां रखे ईंट-पत्थर इन लोगों पर फेंकना शुरू कर दिए। जिसमें रूबीना का सिर फूट गया और रेहान व रहमान को मामूली चोंट आई है। चिमनगंज पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।









