दौलतगंज चौराहे पर दो ऑटो की भिड़ंत, जबलपुर का श्रद्धालु घायल

ड्यूटी पर तैनात महिला थाने का आरक्षक लेकर पहुंचा चरक अस्पताल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। दौलतगंज चौराहे पर शनिवार सुबह दो ऑटो की भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ऑटो पलट गए। इसमें ऑटो में बैठा जबलपुर का श्रद्धालु घायल हो गया। उसे पैर में चोट लगी जिन्हें वहां ड्यूटी पर तैनात महिला थाने का आरक्षक चरक अस्पताल लेकर पहुंचा।
घायल का नाम शिव संतोष निवासी जबलपुर है। वे भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। वह शुनिवार सुबह करीब ९.४५ बजे ऑटो से कहीं जा रही थे। एक ऑटो इंदौरगेट से आ रहा था तो दूसरा मालीपुरा की ओर से आ रहा था। दौलतगंज चौराहे पर पहुंचते ही दोनों ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके ऑटो पलट गए। इसमें शिव संतोष घायल हो गए। उन्हें पैर में चोट लगी। टक्कर के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई तभी वहां ड्यूटी पर तैनात महिला थाने का आरक्षक प्रहलाद बामनिया ने श्रद्धालु की मदद की और उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंचा। जहां श्रद्धालु शिव संतोष का इलाज कर छुट्टी दे दी गई।

कट मारने से बाइक सवार एंगल में घुसा

चरक अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के करोंदिया रोड पर बाइक सवार को दूसरे बाइक सवार ने कट मार दिया जिससे उसका बैलेंस बिगड़ा और वह लोहे के एंगल में बाइक सहित घुस गया जिससे लोहे का एंगल पेट में घुस गया। उसे तुरंत चरक अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल का नाम दिनेश पिता नागूलाल कुसमरिया (३०) निवासी ग्राम करोंदिया है। वह मिस्त्री का काम करता है और शुक्रवार रात करीब १०.३० बजे साइट से काम खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था तभी करोंदिया रोड पर तेज रफ्तार से आए एक अन्य बाइक सवार ने दिनेश को कट मार दिया जिससे उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पास ही में लोहे के एंगल में घुस गया जो पेट में जा घुसा। उसे आसपास के लोगों की मदद से तुरंत चरक अस्पताल लाया गया। जहां इलाज जारी है।

Related Articles