मंगलनाथ मंदिर में गर्भगृह के पास बैंड बजा, भक्त चौंके

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर में शनिवार को रक्षाबंधन पर बैंड बजा तो दर्शन के लिए आए भक्त भी चौंक गए, क्योंकि पहली बार गर्भगृह के ठीक बाहर बैंड बजाया गया। इंदौर से विशेष रूप से बैंड बुलाया गया था। हालांकि बैंड ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा परिसर में ढोल बजाने पर भी प्रतिबंध है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंगलनाथ मंदिर परिसर में प्रतिबंध के बावजूद शनिवार अपराह्न 3 से 6 बजे तक इंदौर के एक बैंड ने लगातार तीन घंटे तक बैंड बजाया और पूरी टीम के साथ लगातार तीन घंटे प्रस्तुति दी। राखी का पर्व होने के कारण मंदिर प्रशासक केके पाठक अवकाश पर थे। इस कारण बैंड बजाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इसकी शिकायत मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और एसडीएम एलएन गर्ग को की जा रही है। एसडीएम से संपर्क न होने के कारण बैंड किसकी ओर से और किसकी अनुमति से बजाया गया, इसका पता नहीं चला है।
पूर्व में प्रतिबंध, अब नई परंपरा..?: मंदिर प्रबंध समिति ने पहले एक आदेश जारी कर मंदिर परिसर में ढोल आदि पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद भी शनिवार को महंत की गादी के पास ही बैंड की टीम ने स्पीकर लगाकर प्रस्तुति दी। इससे दर्शनार्थी भी चकित रह गए।