सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहे होमगार्ड, एसडीईआरएफ और पुलिस जवान
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। रविवार को सतुवाई अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाई। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का रामघाट, दत्तअखाड़ा सहित अन्य घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद घाट पर बने मंदिरों के दर्शन कर दान-पुण्य किया। जैसे-जैसे समय बीतता गया श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई। सुरक्षा के लिहाज से होमगार्ड, एसडीईआरएफ के साथ पुलिस जवान भी तैनात रहे। इधर, शिप्रा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है, पानी छोटी रपट को छू रहा है। इसके चलते होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवान घाटों पर लोगों को सचेत करते रहे। इस दौरान माइक से बार-बार अनाउंसमेंट भी किया जाता रहा। इस बीच कुछ युवक नदी में तैराकी करने लगे जिसके बाद जवानों ने उन्हें सख्ती से बाहर निकाला।
सुरक्षा के लिए लगाई रैलिंग… नदी में जलस्तर बढ़ा होने और अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पिछले दिनों छोटी रपट से हटाई गई रैलिंग फिर लगा दी गई। काफी दिनों से रैलिंग नहीं थी जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था।
सफाई करते रहे कर्मचारी
नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने फूल और श्रीफल भी अर्पित किए जिससे नदी में कचरा हो गया। इसकी सफाई के लिए नगर निगम के सफाईकर्मी जुटे रहे। उन्होंने नदी से कचरा निकालकर घाट पर एकत्रित किया और फिर कचरा कलेक्शन वाहन में डाला।