Advertisement

महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत

उज्जैन भगवान महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह सिवनी से आए थे। महाकाल थाना पुलिस ने बॉडी पीएम के लिए भिजवाई। होटल व्यवसाय से जुड़े मृतक का नाम सौरभ पिता महेश कुमार जैन (37) निवासी सिवनी है। परिजनों ने बताया वह अपने दोस्त हेमांक के साथ रविवार को महाकाल दर्शन करने के लिए आए थे। यहां बड़ा गणेश के सामने गेट नंबर 4 पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी, उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संभवत: हार्टअटैक से उनकी मौत हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बिजली के तार पर पड़ा पैर, किशोरी की मौत

उज्जैन। खेत में काम कर रही किशोरी का पैर हाईटेंशन लाइन के तार पर पड़ गया जिससे उसे करंट लगा। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का नाम गीता पिता रमेश मालवीय (15) निवासी कर्नावट, उन्हेल के पास है। उसके अंकल तोलाराम ने बताया कि वह रविवार शाम करीब ४ बजे अपनी मां पवनबाई के साथ गांव के ही ओमकार सिंह के खेत पर निंदाई का काम कर रही थी। यहां हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर पड़ा था जिस पर गीता ने पैर रख दिया। करंट की चपेट में आने के बाद परिजन उसे तत्काल उन्हेल के अस्पताल ले गए जहां से उज्जैन रैफर किया गया। यहां चरक अस्पताल में इलाज के दौरान गीता की मौत हो गई।

Advertisement

डंपर ने मारी टक्कर

उज्जैन। विनोद मिल की चाल की रोड पर रविवार शाम एक शख्स को डंपर ने टक्कर मार दी। घायल का नाम नईम पिता कय्यूम खान निवासी जनता नगर है। वह बस धोने का काम करता है। रविवार शाम वह मेडिसिटी के सामने बस धोकर खड़ा था तभी वहां से तेज रफ्तार से निकल रहे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।

Advertisement

पीटा और चढ़ाई बोलेरो

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालूखेड़ी में रहने वाला रंगा नाथ पिता बद्री नाथ 4 दिन पहले जैथल निवासी बड़े पापा के बेटे राम नाथ से मिलने गया था। यहां उसने राम नाथ के मामा राजू नाथ के घर के आगे गाड़ी रोक दी। इस पर राजू नाथ ने नशे में रंगा के साथ गाली-गलौच की थी लेकिन तब मामला शांत हो गया था। रविवार को राजू नाथ कोलूखेड़ी पहुंचा और रंंगा को डंडे से जमकर पीटा और पैर पर बोलेरो चढ़ा दी।

 

Related Articles