महाकालेश्वर मंदिर की धर्मशाला हुई महंगी नवीनीकरण के बाद कमरों के किराए बढ़ाए

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पदमभूषण पं.सूर्यनारायण व्यास की स्मृति को समर्पित हरसिद्धि मंदिर के पास वाली धर्मशाला में रुकना अब महंगा पड़ेगा। नवीनीकरण के बाद इसके किराए में वृद्धि कर दी गई है। यह धर्मशाला महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
धर्मशाला का रख-रखाव अनुभवी हाथों में नहीं होने से अव्यवस्थाओं का अंबार है। धर्मशाला के सामने ही अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इन्हें हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। यही कारण है कि बाहर से आने वाली वे यात्री जो धर्मशाला या होटल तलाशते है, उन्हें धर्मशाला नजर नहीं आती है।

निर्माण के बाद पुनर्निमाण
यह धर्मशाला विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई थी। निर्माण उच्च क्वालिटी का नहीं होने से इसका पुनर्निमाण करना पड़ा। इस पर कितनी राशि खर्च हुई यह बताने को कोई तैयार नहीं है। इतना जरूर बताया जाता है कि नवीनीकरण की दरकार थी। पहले कॉमन लेट-बाथ थे। इसलिए यात्रियों को परेशानी होती थी। अब कमरे लेट-बाथ अटैच कर दिए गए हैं।
अब यह किराया देना होगा
हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित मंदिर समिति के भक्त निवास में कुल 24 कमरे हैं। इनमें 9 कमरे नॉन एसी हैं। बाकि डबल, थ्री और फोर बेड के एसी कमरे हैं। नॉन एसी कमरे का किराया 400 रुपए है। डबल बेड एसी कमरे किराया 1250, थ्री बेड और फोर बेड एसी कमरे का किराया 2000 रुपए है। प्रभारी रवि देवधर ने बताया कि अतिथि निवास का रिनोवेशन काम चल रहा है। जिन कमरों का रिनोवेशन हो चुका है उनके रेट बढ़ाए गए हैं। यहां पिछले 4 वर्षों से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है। दोपहर 12 बजे चेक इन और चेक आउट का समय निर्धारित है। कमरे के लिए संबंधित व्यक्ति को स्वयं अतिथि निवास आना होता है।
महाकालेश्वर अतिथि निवास के रेट किए कम
महाकाल लोक स्थित महाकालेश्वर अतिथि निवास में कुल 9 कमरे हैं। सभी कमरे एसी हैं। इनका किराया 5000 रुपए प्रतिदिन निर्धारित था। मंदिर समिति द्वारा अब इन कमरों का किराया प्रतिदिन के हिसाब से 2000 रुपए कर दिया है। यहां भी कमरे के लिए काउंटर पर ही बुकिंग कराना होती है।








