उड़ता पंजाब के दोसांझ ने कहा जो कुछ भी हैं बाबा महाकाल हैं
मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं, ओम नम: शिवाय…
उज्जैन। उड़ता पंजाब से लोकप्रिय होने वाले और गुड न्यूज से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वाले गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ बाबा महाकाल के दर्शन कर भावुक हो गए। कहना बहुत कुछ चाहते थे, लेकिन बाबा की भक्ति में ऐसे खोए कि कुछ कह नहीं पाए। इतना ही कहा, जो कुछ भी हैं बाबा महाकाल हैं। मेरे पास कहने को कोई शब्द नहीं हैं। वे नि:शब्द थे। ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय कहते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ गए।
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में धूम मचाने वाले दिलजीत ने बाबा महाकाल के दर्शन की इच्छा जाहिर की। वे अपने साथियों के साथ मंगलवार की सुबह यहां पहुंचे और भस्मार्ती में शामिल हुए। वे नंदी जी के पास बैठे। पूरे समय वे ओम नम: शिवाय का जाप करते रहे। उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि वे बाबा की भक्ति में रम गए हैं। आरती पूर्ण हो चुकी थी लेकिन दिलजीत का दिल महाकाल से लगा हुआ था। आरती के बाद भी वे बार-बार ज्योर्तिलिंग की तरफ ही देख रहे थे। उनके जीवन का यह अलौकिक पल था। दर्शन के बाद जब वे जाने को हुए तब उनसे पूछा गया कि आपको यहां आकर कैसा लगा? वे कुछ देर के लिए खामोश रहे। बोले, क्या कहूं, जो कुछ भी हैं यह महाकाल ही हैं। मेरे पास कहने को कोई शब्द ही नहीं है।
फैंस ने घेर लिया, सेल्फी भी ली
दलजीत मूलत: पंजाबी फिल्मों के नायक और गायक हैं, लेकिन उड़ता पंजाब और गुड न्यूज से वे हिंदी फिल्मों के दर्शकों में भी लोकप्रिय हो गए। गुड न्यूज में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया है। मंदिर से निकलने के बाद फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी भी ली। दर्शकों की भीड़ देख कर दिलजीत रोमांचित थे। कारण यह है कि उन्हें दर्शकों का ऐसा प्यार पंजाब में बहुत ज्यादा मिलता है। फिर आऊंगा, कहकर उन्होंने अपने चाहने वालों से विदा ली।
दोसांझ के निवासी हैं दिलजीत
दिलजीत सिंह पंजाब के जलंधर में गांव दोसांझ के निवासी हैं। बचपन से ही उन्हें गाने का बहुत शौक था। बाद में यही गायकी उनके लिए जीवन का आधार बन गई। उनके अब तक 13 स्टूडियो एलबम आ चुके हैं। गायकी में तेवर दिखाने केे बाद उन्हें अभिनय का शौक भी लगा। 2011 में उन्होंने पंजाब 1984 में अभिनय किया। इसमें उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। 40 वर्षीय दिलजीत ने करीब २५ फिल्मों में काम किया है जिसमें द लॉयन ऑफ पंजाब, सूरज से मंगल और फिल्लोरी भी शामिल है। यमला पगला दीवाना-2 में उन्होंने गीत गाए हैं। भारतीय हॉकी स्टार संदीप सिंह के जीवन पर बनी बायोपिक सूरमा में उन्होंने संदीप सिंह का अभिनय किया है।