अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। संत सत्कार समिति की बैठक सांदीपनि गार्डन मंगलनाथ रोड पर हुई। सभा में आगामी कुंभ को देखते हुए शासन-प्रशासन के साथ सहयोग एवं संतों के मान-सम्मान उनके विचारों से जनमानस को अवगत कराने के लिए विभिन्न आयोजन करने पर चिंतन किया।
समिति में लक्ष्मीनारायण को मार्गदर्शन समिति का अध्यक्ष, डॉ. चिंतामण राठौर को सह सचिव, खेमजी भाई चंदन को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। मार्गदर्शक मंडल में सात सदस्यों को शामिल किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित डायरेक्टरी का विमोचन ब्रह्मर्षि जगतगुरु मार्केंडेय आश्रम द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। सभी सदस्यों को श्यामा-सुभाष नागर द्वारा स्वर्गीय सुभाष नागर की पुण्य-स्मृति में अयोध्या के प्रभु श्रीराम लला बालस्वरूप की मूर्ति भेंट की गई। समिति संरक्षक प्रकाश चित्तौड़ा, फाउंडर मेंबर लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सरोज अग्रवाल आदि ने सहभागिता की। डॉ. योगेश भार्गव ने धार्मिक क्षेत्र में संस्था कार्यों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। राकेश भार्गव ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग की बात कही। डॉ. जी.डी. नागर, सुनीता बागडिय़ा, ओम गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता श्याम माहेश्वरी ने की। संचालन भगवान शर्मा ने किया।
राठौर युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत
उज्जैन। अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने यशोदा बेन मोदी, राष्ट्रीय महिला संरक्षक रविकरण साहू, बाबूलाल राठौड़ की सहमति से योगेश राठौर को अखिल भारतीय तेली महासभा का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।
संतश्री बालीनाथ जी की महाआरती आज
उज्जैन। संतश्री बालीनाथ जी की महाआरती आज की जाएगी। बैरवा युवा ब्रिगेड व समस्त बैरवा समाज द्वारा 1 जनवरी को बैरवा दिवस एवं नववर्ष पर संत बालीनाथ चौराहा, तीन बत्ती स्थित संत श्री बालीनाथ जी महाराज की प्रतिमा पर शाम ७ बजे महाआरती शिप्रा की तर्ज पर होगी। जानकारी मनीष जाटवा व राहुल अखंड ने दी।
सेवानिवृति पर चौहान का सम्मान
उज्जैन। बडऩगर तहसील के सेक्टर खरसौद कलां के हेल्थ सुपरवाइजर तूफानसिंह चौहान को सेवानिवृत होने पर विदाई दी। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सह सचिव एमआर मंसूरी, तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल वरफा, नारायण शर्मा, महेश धनेलिया के नेतृत्व में सम्मान किया। अध्यक्षता ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजेंद्र सिंह अजनार ने की। इस अवसर पर डॉ. कृपांशु खंडेलवाल, डॉ. रोहतास गौतम, डॉ. विश्वजीत रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।