Advertisement

हरिफाटक ओवरब्रिज की पांचवीं भुजा पर बैठक में मंथन जारी…

हाट बाजार के ऊपर से जंतर मंतर रोड को जोडऩे का प्रस्ताव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा की उपस्थिति में सिंहस्थ तैयारी की बैठक शुरू

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले हरिफाटक ओवरब्रिज के चौड़ीकरण को लेकर शासन ने अपना फोकस कर लिया है। इसे दो साल में पूरा करना बड़ी चुनौती होगा। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजौरा ने सिंहस्थ तैयारी की बैठक बुलाई है। वे सिंहस्थ मेला प्राधिकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं और उनके काम शुरू करने में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Advertisement

हरिफाटक ओवरब्रिज चौड़ीकरण की योजना पर भी इसमें मंथन किया जाएगा।सिंहस्थ में हरिफाटक ओवरब्रिज पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव रहने की संभावना है क्योंकि यह महाकाल मंदिर और सिंहस्थ मेला क्षेत्र को जिसने वाला महत्वपूर्ण ब्रिज है। इसको सिक्स लेन किया जा रहा है। इसका काम एमपीआरडीसी को सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार एमपीआरडीसी ने भीड़ प्रबंधन के लिए एक नया प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत ओवरब्रिज की पांचवीं भुजा बनाई जाए, जिसे जिला पंचायत के हाट बाजार के ऊपर से होकर जंतर मंतर रोड से जोडऩे की योजना है। हालांकि यह भुजा काफी छोटी होगी और गऊघाट फिल्टर प्लांट से पहले नगर निगम के कचरा कलेक्शन सेंटर तक ही बनाई जाएगी। एमपीआरडीसी इस योजना को एसीएस के सामने प्रस्तुत करेगी। इस पर निर्णय होने के बाद योजना को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

पहले उज्जैन, इंदौर संभाग की संयुक्त बैठक
एसीएस डॉ. राजौरा ने सबसे पहले सिंहस्थ मद से होने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इसमें उज्जैन, इंदौर, नीमच और मंदसौर के कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। दूसरे सत्र में एसीएस उज्जैन शहर में होने वाले कार्यों पर चर्चा करेंगे।

Advertisement

Related Articles