राष्ट्रीय संगोष्ठी में दूसरे दिन नैनो टेक्नोलॉजी और सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पर चर्चा

By AV News

5 समानांतर सत्र एवं 3 तकनीकी सत्र आयोजित हुए, पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किया

उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा कन्वेंशनल डिस्कशन ऑन सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री एंड बियोंड विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय दिवस नैनो टेक्नोलॉजी और सिंथेटिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री पर चर्चा हुई। 5 समानांतर सत्र एवं 3 तकनीकी सत्र आयोजित हुए। पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किया गया।

विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रोफेसर नंद किशोर आईआईटी बॉम्बे, प्रोफेसर अखिलेश कुमार वर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर माया शंकर सिंह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अनिल कुमार बिट्स पिलानी, प्रोफेसर अश्विनी कुमार तिवारी आईसर कोलकाता, प्रोफेसर रवि पी सिंह आईआईटी दिल्ली, डॉ. आशुतोष कुमार मिश्रा, डॉ. बृजेश कुमार राठी, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कल्पतरू दास प्रोफेसर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर एवं अन्य संस्थाओं से कई विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए।

अंत में संगोष्ठी का समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा मौजूद रहे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय, डॉ. एच.एल. अनिजवाल क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग उपस्थित हुए। समेकित प्रतिवेदन का वाचन डॉ. कल्पना सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. अजय चतुर्वेदी, डॉ. बृजेश पारे, डॉ. शकुंतला पांडे, डॉ. दीपेंद्र रघुवंशी, डॉ. रेखा नागवंशी, डॉ. मनमीत कौर मक्कड़, हितेश वाणी, स्वाती पाराशर, डॉ. संतोष साहू, डॉ. मेघा चौरे, डॉ. मीना सोनी, डॉ. प्रदीप पालीवाल एवं अन्य सभी विभागों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। संचालन प्रकृति दुबे ने किया। आभार सह समन्वयक डॉ. जीवन सिंह सोलंकी ने माना। यह जानकारी डॉ. प्रदीप लाखरे ने दी।

Share This Article