रात भर घायल पड़ा रहा, सुबह परिचित अस्पताल ले गया
उज्जैन। ई-रिक्शा में बैठकर दोस्त के साथ आगर रोड स्थित कमेड़ के पास कलाली पर शराब पीने गए एक अधेड़ को पानी के विवाद में बदमाशों ने चाकू मार दिए। खास बात यह कि घायल हालत में वह रात भर कलाली के बाहर पड़ा रहा। सुबह परिचित ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
संजय नगर निवासी 54 वर्षीय दिनेश पिता प्यारेलाल ने बताया कि वह अपने दोस्त रमेश के साथ ई रिक्शा में बैठकर कमेड स्थित कलाली पर रात 10-11 बजे के बीच शराब पीने गया था। यहां शराब खरीदने के बाद उन्होंने पानी की बॉटल और नमकीन खरीदा व खुली जगह पर शराब पीने लगे। इसी दौरान 3-4 अनजान युवक उनके पास आए और पानी की बाटल मांगी। बाटल देने से इंकार किया तो युवकों ने दिनेश को चाकू मारकर घायल कर दिया। दिनेश को यह नहीं पता कि उसका दोस्त रमेश कहां गया। रात भर घायल हालत में दिनेश कलाली के बाहर पड़ा रहा। सुबह परिचित राजेन्द्र निवासी गायत्री नगर ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया। दिनेश ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है।
उज्जैन : किराया मांगा तो ई-रिक्शा चालक को लट्ठ और पत्थर से पीटा
उज्जैन। देवासगेट से ई-रिक्शा में सवारी बैठाकर मुल्लापुरा रोड पारदी डेरे पर छोडऩे गए युवक ने किराया मांगा तो पारदियों ने उस पर लट्ठ व पत्थर से पीटकर घायल कर दिया। परिजन ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया। बिलोटीपुरा निवासी 24 वर्षीय आनंद पिता मंगल सिंह ई रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि रात करीब 9 बजे उसने देवासगेट से मुल्लापुरा पारदी डेरे जाने के लिए सवारी वाहन में बैठाई थी। उसने सवारी को छोड़ा और किराया मांगा तो पारदियों ने लट्ठ व पत्थर से हमला कर दिया। मारपीट में उसका भाई सुमित भी घायल हुआ।