जरूरतमंदों को राशन किट व कंबल बांटे

By AV News

उज्जैन। एचआईवी, एड्स नेटवर्क पीपल्स सोसाइटी संस्था (यूएनपी प्लस) आईसीटीसी के तत्वावधान में मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विशेष जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, कम्बल, स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर दानदाता और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोयल कप्तान, जिला पंचायत के चार्टेड एकाउंटेंट ईश्वर कलेकर, राजेश आसवानी, यतीश जाट, कमल जैन, संजय जैन, मनीष शर्मा, कमलेश व्यास, डॉ. रवि पावसे, ज्योति राय आदि मौजूद थे।

Share This Article