अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के 50वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में शासकीय चिकित्सालय चरक भवन में 100 बेबी किट वितरित की गई। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भंडारी, केन्द्र अध्यक्ष सुनील जैन दोशी, रीजन सचिव राजेंद्र हिंगड़, केन्द्र अध्यक्ष सुनील जैन दोशी, सचिव प्रमोद कोठारी, महावीर इंटरनेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र सिरोलिया, उपाध्यक्ष विजय बंबोरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश सेठिया, श्रेणिक लुणावत, मनोहर सिंह मेहता, अशोक चौहान, निर्मल गादिया, रमणलाल सोनी, सजेंद्र खरात तथा वीरा केन्द्र की संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला भंडारी और अध्यक्ष ज्योति चंडालिया आदि उपस्थित थे।