Advertisement

सांदीपनि नगर में निराश्रित बुजुर्गों को गेहूं का वितरण

युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन, कल लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में शहर के निराश्रित बुजुर्गों को प्रतिमाह 1से 5 तारीख तक गेहूं का वितरण किया जाता है। इसी के अंतर्गत 1 मार्च शुक्रवार को गेहूं वितरण मंच कार्यालय सांदीपनी नगर आगर रोड पर किया गया।

समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि गेहूं वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद सपना जितेंद्र सांखला, उज्जैन महाकाल लायंस क्लब अध्यक्ष विजय तिवारी, नरेंद्र राठी, राजेंद्र सिंह गिल थे। इस अवसर पर युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनाने, उमेश शर्मा, सहसचिव पारस कुमार जैन, अशोक कपूर, कोषाध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, किशन भाटी, बाबूलाल यादव, कार्यालय प्रभारी पंडरीनाथ जैन, महेश राठौर, महेंद्र कटियार, बाबूलाल यादव, विशाल रावड़ीकर आदि ने सेवा दी। दुर्गेश विजयवर्गीय और राजेश राणा ने ५ हजार, अरविंद जैन ने 2100 रुपए गेहूं वितरण के लिए दान किए। आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।

Advertisement

आंखों की जांच कर नि:शुल्क किए जाएंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन

समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि 3 मार्च को मक्सी रोड स्थित झोन कार्यालय नगर निगम के पास मेघदूत स्कूल पर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शिविर का आयोजन गिरीश मरमट, शुभांगी मरमट, माधुरी मेहरे, रवि परिहार द्वारा स्व. मोतीलाल मरमट मेघदूत स्कूल शिक्षा समिति अध्यक्ष की स्मृति में किया जाएगा। आंखों की जांच, मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी में होंगे।

Advertisement

Related Articles