Advertisement

पूर्व आउटसोर्स कर्मचारी को दिया दीपावली का तोहफा

उज्जैन। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व आउटसोर्स कर्मचारी के निवास पर पहुंचकर दीपावली के पूर्व राशि एवं मिठाई आदि भेंट की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एमआर मंसूरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत महेश रावल शर्मा का पैर लंबी बीमारी के बाद डॉक्टर को काटना पड़ा था। अब रावल के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। इसलिए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं आउटसोर्स कर्मचारी संघ के द्वारा सहयोग राशि एकत्रित की गई।

इसके पश्चात रावल के निवास पर पहुंचकर दीपक, मिठाई फल एवं 6 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन के माध्यम से भेंट की गई। इस दौरान मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर गिरी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार, राम सिंह बनिहार, ओम प्रकाश यादव, के एम मिमरोट, चंद्रकांत फटाले, राजीवसिंह सेंगर, राजेंद्र बारूपाल, वर्षा कछवाय, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, नवीन पांडे, उदयभानसिंह यादव, राकेश पाठक, घनश्याम जोशी, लक्ष्मी प्रसाद साहू, अन्नपूर्णा जायसवाल आदि मौजूद रहे। सभी ने रावल को आश्वासन दिया कि उनकी पत्नी की नौकरी लगवाने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles