Advertisement

सिंहस्थ के निर्माण की माइक्रो प्लानिंग करें ताकि कोई भी काम पीछे न छूटे-आशीष सिंह

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने एक समीक्षा बैठक में सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और किसी भी तरह की तकनीकी समस्या को आपसी तालमेल से हल किया जाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नगर निगम और रेलवे को विशेष निर्देश
मेला अधिकारी श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि उनकी भूमिका सबसे अहम है और वे सभी कार्यों की माइक्रो प्लानिंग करें ताकि कोई भी काम पीछे न छूटे। उन्होंने रेलवे से जुड़ी समस्याओं को तेजी से सुलझाने के लिए नगर निगम को दो अधिकारियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि रेलवे के साथ बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।

बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के.एल मीणा सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने सिंहस्थ के कार्यों को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

बैठक में बड़े प्रोजेक्ट्स पर खास फोकस

रोपवे परियोजना- रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक रोपवे का निर्माण।

Advertisement

सड़क और फ्लाईओवर- जयसिंहपुरा में रेलवे अंडरपास, सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक और हनुमान नाका से हरिफाटक ब्रिज तक सड़कों का चौड़ीकरण। साथ ही, फ्रीगंज और मक्सी मार्ग पर नए समानांतर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण।

नदी और जल प्रबंधन- खान डायवर्शन क्लोज्ड डक्ट और सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना।

अन्य महत्वपूर्ण कार्य- लालपुर के पास क्षिप्रा नदी पर नया फोर लेन पुल और विद्युत वितरण कंपनी के काम।

Related Articles