डायल ना करें *21*<मोबाइल नंबर>*# जैसे कोड, हो सकती है ठगी

साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तेजी से डिजिटल होते दौर में ठगी के तरीके भी उतनी ही तेजी से बदल रहे हैं। हाल ही डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए जिसके बाद अब साइबर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एक बार फिर एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया है कि साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत जांच में पता चला कि ठग *21* <मोबाइल नंबर>*# जैसे कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये ठग फोन कॉल या मैसेज के माध्यम से लोगों को इस कोड को डायल करने के लिए कहते हैं। एडवाइजरी में कहा है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर *21*<मोबाइल नंबर>*# या इस तरह के अन्य किसी कोड को कभी भी डायल ना करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल का कॉल और मैसेज डेटा ठग तक पहुंच सकता है। साथ ही अपने ओटीपी और निजी जानकारी को गोपनीय रखें और किसी के साथ साझा ना करें।
ठगी हो जाए तो यह करें
अगर कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत अपने बैंक और पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या भोपाल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 9479990636 पर शिकायत दर्ज करवाएं।









