Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन-लापरवाही: निगम वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित नहीं रहते है डॉक्टर...

उज्जैन-लापरवाही: निगम वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित नहीं रहते है डॉक्टर…

एएनएम नर्स ही लगा रही टीका, 300 लोगों को सेकंड डोज लगाने का मिला है टारगेट

उज्जैन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगर रोड स्थित निगम मुख्यालय परिसर में भी टीका लगाया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हंै। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर वैक्सीनेशन सेंटर पर एक आयुष डॉक्टर, एक बीईई की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाती है, लेकिन सोमवार को निगम मुख्यालय परिसर में लगाए जा रहे कोविड के सेकंड डोज के दौरान ये दोनों जवाबदार उपस्थित नहीं मिले।

सिर्फ एक एएनएम नर्स अनामिका सिंह द्वारा ही लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे थे। नर्स अनामिका ने बताया कि आज निगम के स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के करीब 300 कर्मचारियों को कोविड टीके का सेकंड डोज लगाया जाएगा। गौरतलब है कि जिन लोगों का पहला डोज लग गया है उन्हें सोमवार को निगम मुख्यालय में दूसरा डोज लगाया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार यहां भी लापरवाही बरत रहे हंै। दरअसल कोविड टीका लगाने के बाद व्यक्ति को करीब 10 मिनिट तक बैठाया जाता है। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर व्यक्ति को तत्काल सही इलाज मिल सके, लेकिन जब डॉक्टर ही उपस्थित नहीं होंगे तो लोगों की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं कि जा सकती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!