कीचड़ में फंसा क्रेटा का टायर तलाशी ली तो निकला डोडाचूरा

65 किलो डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। क्रेटा जैसी महंगी कार में डोडाचूरा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को उन्हेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 65 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। इस तस्करी का पता उस वक्त चला जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने खेत की तरफ वाहन दौड़ा दिया। टायर कीचड़ में फंसने से तस्करी का खुलासा हुआ।
दरअसल इंगोरिया चौपाटी पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान नागदा की तरफ से आ रही सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार क्रमांक एमपी 16- सीबी 9001 को रोका तो चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर ली और इसे मंडी के रास्ते खेतों की तरफ दौड़ा दिया। इस बीच वाहन कीचड़ में फंसा तो दो युवक वाहन छोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम मोहन पिता गोपाल प्रजापत (29 वर्ष), निवासी शिवाजी मार्ग, बड़ा नरसिंह मंदिर के पास, खाचरौद तथा साथी का नाम ललित उर्फ अर्पित चौधरी पिता अम्बालाल चौधरी (25 वर्ष), निवासी उज्जैन दरवाजा, बडऩगर रोड, खाचरौद बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 65.400 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया।
यह डोडा चूरा खाद की बोरियों में भरा था। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए आंकी गई। आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमे से एक एपल और दूसरा सेमसंग का है। साथ ही क्रेटा कार भी बरामद की गई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।