Advertisement

गांवों में भी खूंखार हुए डॉग, छह साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्ट्रीट डॉग अब ग्रामीण अंचलों में भी खूंखार हो गए हैं। शुक्रवार शाम को ग्राम पंथपिपलई में स्ट्रीट डॉग ने घर के बाहर खेल रही एक 6 साल की बच्ची को बुरी तरह से नोंचकर घायल कर दिया। अस्पताल में ऑपरेशन के बाद उसकी हालत अब स्थिर है।
आगर रोड पर स्थित पंथपिपलई में शुक्रवार शाम को धर्मेंद्र अग्रवाल की 6 साल की बेटी शिवानी घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक स्ट्रीट डॉग ने उस पर हमला कर दिया। डॉग ने उसका सिर अपने जबड़े में दबा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल बच्ची को डॉग के चंगुल से बचाया और चरक अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों के मुताबिक डॉग ने उसका चेहरा व कान का हिस्सा को नोंच दिया। इस कारण ऑपरेशन कर शिवानी के चेहरे का इलाज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शिवानी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि अन्य शहरों के नगरीय निकाय कर्मचारी अपने क्षेत्रों के स्ट्रीट डॉग ग्रामीण इलाकों में छोड़ जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में डॉग की संख्या बढ़ जाती है। नए क्षेत्र में ये डॉग और खूंखार हो जाते हैं और लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं। जिम्मेदार इस पर कार्रवाई करें।

Advertisement

Related Articles