डोरेमॉन ने हफ्ते के लिए युवक को पीटा

किराना दुकान पर बैठे बालक से बदमाशों ने एक हजार मांगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहर में हफ्तावसूली में मारपीट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों द्वारा शराब के लिए राह चलते लोगों और दुकानदारों से मारपीट कर रहे हैं। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बतायाकि पिपलीनाका महावीर नगर में रहने वाले मनीष उर्फ गोपाल पिता आनंदीलाल मालवीय को पिपलीनाका सुलभ शौचालय के पीछे डोरेमॉन ने रोका और शराब के लिए हफ्ते की मांग की। नहीं देने पर बदमाश ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
ऐसे ही भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गनावा में किराना दुकान पर बैठे 15 वर्षीय बालक अंकित पिता अंतर सिंह से गांव के जगदीश पिता फतेसिंह और कान्हा पिता रामेश्वर ने हफ्ते में एक हजार रुपए की मांग की। अंकित ने रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने उसे पीटकर घायल कर दिया।
लाइट चालू करने पर मां व भाई से मारपीट
उज्जैन। भाई के कमरे में जाकर लाइट चालू करने की बात को लेकर युवक ने मां व भाई को पीटकर घायल कर दिया जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार खेमासा थाना चिंतामण निवासी भेरूलाल पिता बापू परमार और उसकी मां सुगनबाई के साथ भाई ने डंडे से मारपीट की। भेरूलाल ने अपने भाई के कमरे में जाकर लाइट चालू कर दी। बड़ा भाई उसकी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था। इसी से नाराज होकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बड़े भाई ने भेरूलाल व मां सुगनबाई को पीटकर घायल कर दिया।