डॉ. गर्ग को आरएसएसडीआई फेलोशिप सम्मान

योगा, ध्यान, प्राणायाम और प्रतिदिन घूमना फायदेमंद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। डायबिटीज खत्म हो सकती है और सामान्य भी। यह बात दिल्ली में अभा आरएसएसडीआई के वार्षिक 52वें सम्मेलन में इंटरनेशनल डायबिटीज फ़ेड्रेशन के अध्यक्ष डॉ. पीटर स्वर्ट्स जर्मनी ने अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने बताया अगर वजन 10 प्रतिशत कम करें या सर्जरी, प्रतिदिन व्यायाम, 1/3 खाने का सेवन करें तो डायबिटीज बिना दवाई के सामान्य हो सकती है। स्टेम सेल, जीन थेरेपी एवं पैंक्रियास के ट्रांसप्लांट से डायबिटीज ख़त्म हो सकती है।
डॉ ईश्वंदर यूके ने कहा डायबिटीज मरीजों की हड्डियां ज़्यादा कमज़ोर रहती है। उज्जैन के प्रोफेसर डॉ. विजय गर्ग को आरएसएसडीआई फेलोशिप सम्मान, डॉ. जितेंद्रप्रसाद यूनियन मिनिस्टर एवं डॉ. पीटर स्वर्ट्स जर्मनी ने प्रदान किया। इस वर्ष देश के 11 डॉक्टरों को यह फेलोशिप दी गई। डॉ. फ्ऱेड्रिच पर्सन डेनमार्क ने बताया शुगर के मरीज को ज़्यादा डिप्रेशन एवं थायरॉइड की कमी की बीमारी होती है। इस ओर योगा, ध्यान, प्राणायाम, प्रतिदिन घूमना फ़ायदेमंद होता है। डॉ. सुंदर मुदलियार अमेरिका ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. गर्ग ने बताया कार्यक्रम में देश के 3700 चिकित्सकों एवं 25 विदेशी डायबिटीज विशेषज्ञों ने भाग लिया।
17 नवंबर को अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ की सोसाइटी एवं इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ कार्डियक अल्ट्रासाउंड के विशेष सम्मेलन में नेशनल अवॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इन कार्डियोलॉजी से डॉ. गर्ग को नवाज़ा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एचके चौपड़ा, डॉ. केके सेठी हृदय रोग विशेषज्ञ थे। यह सम्मान डॉ. गर्ग को पहली बार उज्जैन संभाग में मिला।