डॉ. मकवाना का सारस्वत सम्मान

उज्जैन। माधव महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेश मकवाणा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह बात प्राचार्य प्रो. कल्पना सिंह ने डॉ. मकवाणा के सारस्वत सम्मान के अवसर पर कही। महाविद्यालय के स्टाफ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. अल्पना दुभाषे, डॉ. ज्योति वेद, डॉ. एलएस गौरसिया, डॉ. दीपक ठाकर, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, डॉ. मोहन निमोले, डॉ. चंद्रदीप यादव, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. जीएल खागोड़े आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. जफर महमूद ने किया। आभार डॉ. अल्पना उपाध्याय ने माना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

श्री गणेशोत्सव समिति गठित

उज्जैन। महाराष्ट्र समाज द्वारा 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए समाज के अध्यक्ष पंकज चांदोरकर की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया। सचिव सुशील मुले ने बताया कि समिति में संरक्षक सदाशिव नायगांवकर, चंद्रशेखर केलकर, परामर्शदाता राजेश पाठक, अध्यक्ष मनोज कार्लेकर, उपाध्यक्ष तुषार मुजुमदार, रेणुका रागणेकर, सचिव यशवंत तिलगुलकर, सहसचिव अनिरुद्ध पुराणिक, कीर्ति गुमास्ते, कोषाध्यक्ष संदीप विपट, सहकोषाध्यक्ष रविंद्र मुले का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर मिलिंद पन्हालकर, विश्वास करहाडक़र, प्रदीप जोग, जगन्नाथ काष्टीकर, अनंत आप्टे, संदीप गडक़री आदि उपस्थित थे।

 

अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में रग्बी कैंप

उज्जैन। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में रग्बी कोच उदय जायसवाल ने विद्यार्थियों को रग्बी के गुण सिखाए। उन्होंने जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर टीम के लिए विद्यार्थियों का चयन भी किया। विद्यालय के निदेशक राहुल पंडया, शैक्षणिक निदेशिका सरोज वागले, सीसीओ राखी मेहता, उप-प्राचार्य पल्लवी दिवाकर एवं स्पोर्ट्स कोच मुकुंद झाला ने शिविर का शुभारंभ किया। शीतल राजावत ने बताया रग्बी एक ऐसा खेल है जो प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में खेला जाता है।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

उज्जैन। भारतीय खाद्य निगम इंदौर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोहर रायकवार साथियों के साथ बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उज्जैन खेल सेंटर के उमेश ठाकुर, बास्केटबॉल कोच विजय बाली, शेखर सुपेकर, शैलेंद्र भाटिया, प्रेमलता रामी, ओमप्रकाश रामी ने खेल अभिनंदन किया। बाली ने बताया कि पॉवर लिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदौर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

Related Articles

close