भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 5 दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत की। कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में हुआ। सीएम आर्मी के टैंक अर्जुन में उतरे। उन्होंने आर्मी अफसरों से टैंक की जानकारी ली। साथ ही राइफल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के रोबोटिक इक्विपमेंट देखे।
बता दें, 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस है। लाल परेड ग्राउंड में सीएम ने कहा, सुखद संयोग है कि एक तरफ दीपोत्सव और दूसरी ओर राज्योत्सव चल रहा है। ये हमारा सौभाग्य है। दीपोत्सव की बेला में हम 69वां राज्योत्सव मना रहे हैं।