मलबे से नालियां जाम, गंदे पानी से निकलने को मजबूर रहवासी

खजूरवाली मस्जिद-केडी गेट चौड़ीकरण, मलबा नहीं उठने से परेशानी…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में एक साथ शुरू हुए चौड़ीकरण काम में मलबा ठीक से नहीं उठने से नालियां जाम हो रही हैं और गंदे पानी से निकलने पर रहवासी मजबूर हो रहे हैं। कोयलाफाटक-कंठाल चौराहा, गाड़ी अड्डा- कंठाल के बाद अब यह परेशानी खजूरवाली मस्जिद- केड़ी गेट पर शुरू हो गई है। इस मार्ग का भी चौड़ीकरण किया जा रहा है।
मकानमालिक खुद ही अपने निर्माण तोडक़र मदद भी कर रहे हैं, लेकिन मलबा ठीक से नहीं उठने पर लोगों को परेशानी आ रही है। भार्गव चौराहे से लेकर केडी गेट तक नालियां मलबे के कारण चोक हो गई हैं और गंदा पानी पूरी सडक़ पर फैल रहा है। हाल यह है कि यहां ग्राहक तो नदारद हो ही गए हैं, व्यापारियों को भी गंदे पानी से होकर दुकानों तक पहुंचना पड़ रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का कारण बन सकती है।
लोगों की परेशानी उनकी जुबानी…. दुकान तक नहीं खोल पा रहे, रहना भी मुश्किल हो रहा
निगम के पास कोई प्लानिंग नहीं है। पहले इन्हें नाले-नालियों में पाइप डालने चाहिए थे, ताकि मलबे से पानी का प्रवाह बाधित नहीं होता। अब ओपन नालियां मलबे के कारण जाम हो रही हैं और गंदा पानी सडक़ों पर फैल रहा है।
देवेंद्र देवड़ा, सैलून संचालक
नाले-नालियों का पानी सडक़ पर फैलने से दुकान नहीं खोल रहे हैं, ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। कामकाज ठप पड़ा है।
भय्यू भाई
लोडर-अनलोडर
नालियों का गंदा पानी घरों के सामने फैला है। घर से निकलना दुश्वार हो गया है। गंदगी फैलने से बीमारी का खतरा है।
जैनुउद्दीन जौहर रहवासी
ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे हैँ। नाले का गंदा पानी दुकान के सामने फैलने से कामकाज ठप है। मच्छरों से बीमारी का खतरा है।
मंगाराम राजवानी व्यापारी
रोज रात उठ रहा मलबा
केडी गेट-खजूर वाली मस्जिद रोड से रोज रात को मलबा उठाया जा रहा है। दिन में तुड़ाई का काम चल रहा है। कुछ दिनों की परेशानी है, तुड़ाई पूरी हो जाने के बाद व्यवस्था ठीक हो जाएगी। व्यवस्था ठीक करने का कहा है।
-मुकेश टटवाल, महापौर









