भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर का एलान कर दिया है। फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम-इलेवन भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर होगा। उसने बायजू को रिप्लेस किया। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
अब भारतीय टीम की जर्सी पर बाइजू की जगह ड्रीम-11 लिखा दिखेगा। हाल ही में एडिडास भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पॉन्सर बना था।
ड्रीम-11 और बीसीसीआई के बीच तीन साल का करार हुआ है। हालांकि, ये करार कितने का हुआ है, इस राशि का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 लिखा हुआ देखा जाएगा। यहीं से टीम इंडिया के नए वर्ल्ड कप साइकिल की शुरुआत होगी। बायजू का कॉन्ट्रैक्ट इस वीत्तीय वर्ष खत्म हो गया था।