ड्रिंक एंड ड्राइव: 30 लोगों को पकड़ा

उज्जैन। पुलिस ने अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया है। बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 30 से अधिक लोगों को पकड़ा और कार्रवाई की। एसपी के निर्देश के बाद शहर के सभी थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान शुरू हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अंतर्गत चिमनगंज, देवासगेट, चिंतामन, नीलगंगा, जीवाजीगंज, भेरूगढ़, महाकाल, माधव नगर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 30 लोगों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा और चरक अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल कराने के बाद धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान चिंतामन थाना पुलिस ने तालोद निवासी राहुल पिता बहादुर को खटकेदार चाकू के साथ और कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चाकू लेकर घूमते पकड़ा।

लिपिक को कार ने टक्कर मारी

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय केम्पस में कार चालक ने लिपिक को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि केसर परिसर त्रिवेणी विहार में रहने वाले 48 वर्षीय संतोष कुमार भालसे पिता रामलाल भालसे विक्रम विश्वविद्यालय में लिपिक है। गुरूवार को उन्हें अज्ञात कार चालक ने विश्वविद्यालय केम्पस मानविकी भवन के सामने से पैदल जाते हुए टक्कर मार दी।

Related Articles

close