हाईवे ब्रिज के नीचे पेयजल लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी बह गया

15 फीट ऊंची पानी की धार निकली, पीएचई की टीम मौके पर पहुंची

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। गर्मी के मौसम में पानी की एक एक बूंद बचाने के लिए प्रशासन एक्टिव हो गया है और शहर में इसके लिए एक दिन छोडक़र पीने का पानी प्रदाय किया जा रहा, दूसरी तरफ आज सुबह आगर रोड पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे ब्रिज के नीचे पेयजल लाइन फूट गई, जिससे हजारों लीटर पानी बेकार बह गया। पाइपलाइन से करीब 15 फीट ऊंची धार बह निकली। इससे रोड पर बारिश जैसा नज़ारा बन गया।

आगर रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास उज्जैन गरोठ हाईवे बनाने का काम चल रहा है। रविवार सुबह रोड के ऊपर बने फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रोड का काम जेसीबी से किया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे ब्रिज के नीचे से उज्जैन शहर के लिए साहिबखेड़ी से डाली गई 350 व्यास की फ़ीडरमैन लाइन फूट गई।

घटना की सूचना मिलने पर उपयंत्री अभिषेक रोकड़े और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हाईवे बना रही ठेकेदार कंपनी द्वारा जेसीबी से रोड का काम किया जा रहा था। इसी दौरान जेसीबी का पंजा पेयजल लाइन से टकरा गया। इससे करीब 12 से 15 फीट ऊंची पानी की धारा फूट पड़ी। जेसीबी से भी इसे रोकने का प्रयास किया गया। पानी की तेज धारा के कारण रोड पर पानी भर गया।

बंद कराया प्लांट

पाइपलाइन फूटने के बाद साहिबखेड़ी प्लांट ताबड़तोड़ बंद कराया। घटना के बाद एक बार फिर ठेकेदार कंपनी की लापरवाही सामने आई है। पीएचई के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाना चाहिए लेकिन पीएचई को सूचना दिए बिना ही काम कराए जा रहे।

लाइन ठीक कर रहे…आगर रोड पर पेयजल सप्लाई लाइन फूटने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे हैं। इसे पहले दुरुस्त कराया जा रहा। आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।-अभिषेक रोकड़े, उपयंत्री

Related Articles

close