Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारगंभीर डेम में पीने के पानी का घपला…!

गंभीर डेम में पीने के पानी का घपला…!

गंभीर डेम में पीने के पानी का घपला…!

खपत 4 MCFT की छोड़ रहे 9 MCFT..

ब्रिज बनाने के लिए गंभीर का पानी रोकने से हलचल, पहुंचे अफसर

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन जल संकट की स्थिति में क्या पीने के पानी का बड़ा घपला हो रहा है? इस सवाल ने निगम पीएचई के अफसरों को हैरान कर दिया है। शहर में पानी की खपत कम होने के बाद भी डेम से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। बुधवार को अफसर डेम का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। गंभीर डेम में कुल 476 एमसीएफटी पानी ही बचा है। डेड स्टोरेज का 100 एमसीएफटी पानी कम कर दिया जाए तो अब केवल 376 एमसीएफटी ही बचा है।

जलकार्य समिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मामला आया कि डेम से रोज 9 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा, जबकि शहर में खपत केवल 4 एमसीएफटी है। 5 एमसीएफटी पानी कहां जा रहा? इस पर अधिकारी भी पसोपेश में पड़ गए। बुधवार को पीएचई के ईई एनके भास्कर सहित अन्य अधिकारी डेम पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। जलप्रदाय के लिए पानी बचाने पर भी मंथन किया गया।

GHM

ब्रिज निर्माण स्थल का भी दौरा…

बडऩगर रोड पर खड़ोतिया में एक ब्रिज का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार ने मिट्टी खोदकर पाल की तरह बिछा दी है। इस कारण गंभीर का पानी डेम में आना बंद हो गया है। इस बात की खबर लगते ही अफसरों की नींद उड़ गई। बुधवार को पीएचई के अधिकारी ब्रिज बनाने वाली जगह पहुंचे और ठेकेदार से बात की है। मिट्टी की पाल को उठाने के लिए कहा है।

इधर, रामघाट पर मिल रहा प्रदूषित पानी

हरसिद्धि की पाल पर रामानुज कोट के सामने बने नाले के पास शौचालय का प्रदूषित पानी रामघाट से शिप्रा नदी में मिल रहा है। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। शिप्रा का यही पानी फिल्टर कर जलप्रदाय में भी उपयोग किया जा रहा है। कुछ समय पहले यहां रूद्रसागर का नाला फूट गया था। इससे रामघाट पर गंदा पानी भर गया था। पहले भी यहां नाला रिस रहा था। बाद में अचानक यह फूट गया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर