एक्सीडेंट के बाद ड्रायवर ने मोहनपुरा ब्रिज से लगाई छलांग

पुलिस ने ड्राइवर को एम्बुलेंस में बैठाया था, रात 2 बजे पुल पर दो कारों की हुई थी टक्कर,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोनों कारों के तीन लोग हुए थे घायल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात 2 बजे मोहनपुरा ब्रिज पर दो कारों की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद एक कार के चालक ने डायल 100 पर कॉल कर दिया। पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक कार के ड्रायवर को एम्बुलेंस में बैठाया व उसके रिश्तेदार से क्षतिग्रस्त कारों के फोटो खींचने को कहा।
View this post on InstagramAdvertisement
उसी दौरान एम्बुलेंस में बैठे ड्रायवर ने पुलिस के भय से मोहनपुरा ब्रिज से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। महाकाल थाना पुलिस ने एक कार चालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। रात 2 बजे शुभम पिता प्रहलाद 25 वर्ष निवासी मालनवासा नागझिरी अपने साढू शेखर सोलंकी के साथ कार से मोहनपुरा ब्रिज से गुजर रहा था तभी उसकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। दुर्घटना में दूसरी कार में बैठे दो लोग घायल हुए जबकि शुभम स्वयं भी घायल हुआ।
दूसरी कार के चालक ने डायल 100 पर सूचना दी। कुछ ही देर में महाकाल थाना पुलिस और एम्बुलेंस मोहनपुरा ब्रिज पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कारों को दूर कर घायल शुभम को कार में बैठा दिया। दूसरी कार के चालक ने दो लोगों को मामूली चोंट आने पर स्वयं उपचार कराने की बात कही। पुलिसकर्मी दूसरी कार के चालक व शेखर सोलंकी से बात कर रहे थे उसी दौरान शुभम ने एम्बुलेंस से उठकर दौड़ लगाई और ब्रिज से मोहनपुरा ब्रिज से बडऩगर रोड तरफ कूद गया। गंभीर घायल होने पर पुलिस ने शुभम को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिसकर्मी धमका रहे थे, कहा नशे में था
शुभम का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। उसका कहना है कि पुलिसकर्मी धमका रहे थे जिससे भयभीत होकर पुल से छलांग लगाई। इधर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी बनवारी निगवाल का कहना था कि शुभम नशे की हालत में था। संभवत: पुलिस कार्रवाई से बचने के लिये उसने पुल से छलांग लगाई।
एक पक्ष ने दर्ज कराई रिपोर्ट
महाकाल थाने में शैलेन्द्र पिता डालचंद 32 वर्ष निवासी सुविधा नगर इंदौर ने कार क्रमांक एमपी 13 सीए 1825 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ कार से मोहनपुरा ब्रिज से जा रहा था तभी उक्त कार चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर उसकी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में शैलेन्द्र की बेटी हीनल व भतीजा राकेश घायल हुए हैं।








