48 घंटे से खुला गंभीर डेम का गेट नंबर 3, इस सीजन में अब तक 990 मिलीमीटर बारिश
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विदा होता मानसून शहर को जमकर भिगो रहा है। पिछले तीन दिनों से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है जिससे अब जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होने लगा है। शनिवार देर रात से एक बार फिर शुरू हुई बूंदों की रिमझिम ने रविवार सुबह करीब 9 बजे तक शहर को भिगोया जिससे मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया।
हालांकि, बारिश परेशानी का सबब भी बनी, जगह-जगह पानी और कीचड़ हो गया जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतें पेश आईं। रातभर में करीब 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस सीजन में शहर में अब तक 990 मिलीमीटर यानी 39 इंच बारिश हो चुकी है। जो औसत बारिश के आंकड़े 36 इंच से 3 इंच ज्यादा है।
मंडी में गेहूं और सोयाबीन सुरक्षित
अमूमन किसानों की आवाजाही से गुलजार रहने वाली चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी में रविवार का दिन होने से सन्नाटा पसरा रहा है। यहां सोयाबीन या गेहूं के भीगने जैसी कोई स्थिति नहीं थी। जो भी सोयाबीन और गेहंू था वह शेड के नीचे तिरपाल से ढंककर सुरक्षित रखा गया था।
इनका कहना है
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अब आगे बढ़ गया है जिससे अब तेज बारिश की संभावना नहीं है, हल्की बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में सिस्टम सक्रिय होता है तो फिर बारिश की स्थितियां बन सकती हैं।
– डॉ. आरपी गुप्त, अधीक्षक, शासकीय जीवाजी वेधशाला
रिमझिम के बाद खिली धूप
रविवार सुबह 9 बजे तक रिमझिम का दौर चलता रहा। इसके बाद बारिश थमी लेकिन बादलों उमड़-घुमड़ते रहे। सुबह करीब 10 बजे बादलों की ओट से सूरज निकला और हल्की धूप खिली जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, बादलों के साथ सूर्यदेव की आंखमिचौली चलती रही।
घाट पर ही स्नान और कर्मकांड
अच्छी बारिश से लगातार दूसरे दिन शिप्रा भी उफान पर है। रविवार को भी जलस्तर बढ़ा होने से घाट डूबे रहे। शहरवासियों के साथ कई श्रद्धालु इस नजारे को देखने पहुंचे और सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आए तो बच्चे पानी में ही मस्ती करते लगे। इस दौरान घाट पर श्रद्धालुओं का स्नान और श्राद्ध पक्ष के कर्मकांड भी चलते रहे।
48 घंटे से खुला गंभीर डेम का गेट
उज्जैन एवं इंदौर में हो रही अच्छी बारिश के चलते गंभीर डेम भी छलक रहा है। इंदौर में यशवंत सागर के गेट खुलने से लगातार पानी की आवक हो रही है जिसके चलते ४८ घंटों से गंभीर डेम का गेट ३ खुला हुआ है। डेम प्रभारी एवं उपयंत्री अशोक शुक्ला ने बताया कि आवक को देखते हुए अभी गेट को सवा मीटर खोला गया है।
वर्तमान सीजन में जिले में अब तक 31 इंच बारिश हुई
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इस वर्ष इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक जिले में औसत 799.8 मिमी (३१ इंच) वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 942.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में चारों ओर वर्षा हुई है।
इस दौरान जिले में औसत 27.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की उज्जैन तहसील में 53 मिमी, घट्टिया में 22, खाचरौद में 25, नागदा में 12.2, बडऩगर में 32, महिदपुर में 19, झारड़ा में 27, तराना 55.3 और माकड़ोन तहसील में 3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 957 मिमी, घट्टिया में 620.4, खाचरौद में 737, नागदा में 1053.4, बडऩगर में 732, महिदपुर में 787, झारड़ा में 854.2, तराना में 824.1 और माकड़ोन तहसील में 633 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 968 मिमी, घट्टिया में 578, खाचरौद में 963, नागदा में 1286.7, बडऩगर में 1076, महिदपुर में 917.8, झारड़ा में 1035.3, तराना में 1014.7 और माकड़ोन तहसील में 647 मिमी वर्षा हुई थी।