Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
नशे में पहले मां को पीटा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारनशे में पहले मां को पीटा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…

नशे में पहले मां को पीटा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…

उज्जैन। सेंटपाल स्कूल के सामने रहने वाले युवक ने नशे में पहले मां का ईंट मारकर सीर फोड़ा, अस्पताल में भर्ती कराया और घर लौटकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

पुलिस ने बताया कि इरशाद पिता सलीम अब्बासी 21 वर्ष निवासी सेंटपाल स्कूल के सामने झुग्गी झोपड़ी नशा करने का आदी था। कल रात को वह शराब पीकर घर पहुंचा और मां से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उसके पिता व अन्य भाई भी अस्पताल पहुंच गये। इधर इरशाद घर लौटा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर