शराब के नशे में ससुराल में जहर खाकर जान दी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक युवक ने सोमवार रात शराब के नशे मेें कीटनाशक पीकर ससुराल में जान दे दी। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है। मृतक का नाम गोपाल पिता उमेश पंवार उम्र 30 वर्ष है। संगारा निवासी गोपाल माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम डेलची में एक ढाबा पर काम करता था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डेलची की ही एक युवती से उसने 3 साल पहले प्रेमविवाह किया था। उसके बाद से वो ससुराल में ही रह रहा है। सोमवार रात को गोपाल शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और उल्टियां करने लगा। साले मनीष ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर गोपाल ने बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है। उसे लेकर रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
बेटों से झगड़ा कर रहे शराबी को समझाने गए पिता का सिर फोड़ा
उज्जैन। किराना दुकान पर बेटे से झगड़ रहे शराबी को समझाने गए पिता पर शराबी ने हमला कर दिया और सिर फोड़ दिया। मामला बडऩगर का है। चेतराम पिता बाबूलाल परमार उम्र 46 साल अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी उसने देखा की जितेंद्र नामक व्यक्ति शराब के नशे में सामने किराने की दुकान पर खड़े उसके बेटे पवन व श्याम से विवाद कर रहा है। जितेंद्र उनसे शराब और सिगरेट के लिए रुपए मांग रहा था। चेतराम समझाने गया तो जितेंद्र ने उसके पर पाइप से हमला कर सिर फोड़ दिया। चेतराम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।