शराब के नशे में धुत्त युवकों ने ई-रिक्शा के सामने बाइक अड़ाई, मारपीट, तीन घायल

By AV NEWS

बदमाशों ने हरसिद्धि चौराहे पर चाकू से ऑटो के कांच फोड़े, राहगीरों में दहशत]

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के आसपास फूल, प्रसाद, पूजन सामग्री आदि सामान बेचने वालों का पुलिस के पास कोई रिकार्ड नहीं है। इन दुकानों पर ग्राहकों को बुलाने को लेकर आए दिन विवाद और चाकूबाजी होती है। सुबह हरसिद्धि मंदिर शेर चौराहा क्षेत्र में दुकान संचालित करने वाले युवक शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक से निकले, ई रिक्शा के सामने बाइक अड़ाकर रंगदारी की। विवाद के बाद मारपीट हुई जिसमें 3 युवक घायल हुए। महाकाल थाना पुलिस ने चाकू जब्त कर दो युवकों का मेडिकल कराया है।

बिलोटीपुरा दानीगेट निवासी 19 वर्षीय उदय पिता जीतेंद्र हरसिद्धि मंदिर शेर चौराहा के पास फूल प्रसाद की दुकान चलाता है। वह अपने दोस्त ऋषभ जोशी निवासी कानीपुरा और भागसीपुरा निवासी चीनू राव के साथ शराब के नशे में बाइक से शेर चौराहा जा रहा था तभी सामने से ई-रिक्शा आ गई। भीड़ होने के कारण ई-रिक्शा चालक साइड नहीं दे पाया। दोनों वाहन आमने-सामने खड़े हो गए। इसको लेकर विवाद हुआ जिसमें ई-रिक्शा चालक ने अपने वाहन से उतरकर हाथ के कड़े से उदय के सिर पर वार कर दिया।

विवाद बढ़ा तो राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। उदय ने चाकू निकालकर यहां खड़े ऑटो के कांच फोडक़र हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर महाकाल थाना चीता पार्टी यहां पहुंची। उदय और उसके दोस्तों को पकडक़र थाने लाए। इस दौरान पदमावती एवेन्यू निवासी राहुल पिता जगदीश अपनी ऑटो लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि बदमाशों ने ऑटो के कांच पर चाकू मारकर फोड़ दिया। खास बात यह कि राहुल नई ऑटो खरीदकर लाया था और शेर चौराहा पर सवारी से बात कर रहा था तभी बदमाशों ने हरकत कर दी।

पुलिस ने चाकू जब्त किया

पुलिस ने उदय के पास से चाकू जब्त किया है। उदय का कहना है कि चाकू ई रिक्शा चालक ने निकाला था। हमने उससे चाकू छीना था, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चाकू उदय के पास ही था और उसने दोस्तों के साथ मिलकर उत्पात मचाया।

पुलिस के पास रिकॉर्ड नहीं

महाकाल, हरसिद्धि, रामघाट मार्ग, बड़ा गणेश क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें, गुमटियां लगी हैं। कौन लोग इन्हें संचालित कर रहे हैं, यहां कौन कर्मचारी काम कर रहे हैं, इनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी पुलिस के पास नहीं है।

फूल प्रसाद दुकान संचालक अपनी दुकानों पर 3-4 युवकों को काम पर रखते हैं जिन्हें डलिया नापने का काम सौंपा जाता है। जितने ग्राहक पकडक़र दुकान पर लाएंगे उतना कमीशन कर्मचारियों को मिलता है। ग्राहक पकडऩे को लेकर ही इन युवकों में आए दिन मारपीट व चाकूबाजी तक होती है।

Share This Article