डीएसबी अफसरों ने उद्योगपुरी में की बाहरी लोगों की सर्चिंग

उज्जैन। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव व्याप्त है वहीं दूसरी ओर सतर्कता के चलते पुलिस प्रशासन के अफसर भी एहतियात बरत रहे हैं। डीएसबी शाखा के अफसरों ने देवास रोड उद्योगपुरी पहुंचकर बाहरी लोगों की सर्चिंग की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्रालय द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोडक़र जाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा सभी पुलिस अधीक्षकों को उनके जिले में बाहरी लोगों की पहचान व जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए गए थे। कल जिला विशेष शाखा की टीम ने देवास रोड उद्योगपुरी की बैकरी व फैक्ट्रियों में सर्चिंग की।

विशेष शाखा की टीम बेमिसाल बेकर्स पहुंची और यहां के ऑनर मुनव्वर हुसैन से उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली इसके अलावा एप्पल बैकरी के ऑनर मंसूर हुसैन से भी कर्मचारियों की जानकारी ली गई। बताया जाता है कि उक्त दोनों बैकरी पर पश्चिम बंगाल के 40-40 कर्मचारी काम कर रहे थे। डीएसबी अफसरों ने सभी के आधार कार्ड व अन्य डाक्यूमेंट चैक किए साथ ही कहीं भी आने जाने की सूचना थाने पर देने की बात कही।

Related Articles

close