रंजिश के चलते एक ने केबल चुराई तो दूसरे ने बाइक चुराकर आग लगाई

आरोपियों की निशानदेही पर जली हुई बाइक और केबल बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र में 29 एवं 30 अक्टूबर को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर जली हुई हालत में बाइक और केबल बरामद की है। आपसी रंजिश के चलते दोनों ने एक-दूसरे के यहां चोरी की वारदात की थी।
माकड़ौन थाने के जांच अधिकारी हुकम सिंह सोलंकी ने बताया पहली वारदात में बदमाश चाव्या रोड स्थित खेत से सिंचाई के लिए लगाई मोटर की 360 फीट केबल चुरा ले गए थे, वहीं दूसरी वारदात ग्राम चाक्या में हुई। यहां से रात में घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ली थी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने अर्जुन पिता आत्माराम मालवीय और राहुल पिता कालू सिंह मोगिया दोनों निवासी ग्राम चाक्या (माकड़ौन) को उनके ही गांव से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि दोनों के बीच रंजिश है जिसके चलते राहुल पिता कालूसिंह मोगिया ने अर्जुन मालवीय की केबल चुरा ली थी। इसके बाद अर्जुन ने राहुल मोगिया की घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ली और उसे सजन सिंह के खेत के पास ले जाकर जला दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जली हुई बाइक और 250 फीट की केबल बरामद की है।









