ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनें निरस्त और 4 के रूट बदले

उज्जैन। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए प्रस्तवित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। 27 दिसम्बर तथा 3 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
23 एवं 30 दिसम्बर तथा 6 जनवरी को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोल स्पेशल निरस्त रहेंगी जबकि 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 6 जनवरी, 2025 को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी ।
25 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी । 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 4 जनवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी ।
22 एवं 29 दिसम्बर तथा 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।