फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत

By AV NEWS

पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पुणे शहर के वाघोली चौक इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को एक डंपर ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना कल रात (रविवार) करीब 1 बजे की है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना केसनंद फाटा के पास वाघोली में रात करीब एक बजे हुई, जब पुणे की एक निजी कंपनी का डंपर फुटपाथ पर आ गया और वहां झुग्गियों में सो रहे सभी मजदूरों को कुचल दिया।घटना के दौरान सभी मजदूर वहां झुग्गियों में सो रहे थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डंपर चालक कथित तौर पर नशे की हालत में था और पुणे से वाघोली जाते समय बिल्डवेल एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले भारी वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।पीड़ितों की पहचान इस प्रकार की गई है: एक वर्षीय वैभवी रितेश पवार, उसका दो वर्षीय भाई वैभव रितेश पवार और 30 वर्षीय रिनेश एन. पवार।

जोन 4 के पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव के अनुसार, चालक शराब के नशे में था। उसे आगे की जांच के लिए मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।घायल हुए छह अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार को अमरावती से करीब एक दर्जन मजदूर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण स्थलों पर मजदूरी करने के लिए यहां पहुंचे थे।

Share This Article