Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारबाइक सवार को डंपर ने टक्कर मारी

बाइक सवार को डंपर ने टक्कर मारी

उज्जैन। आगर रोड पर ग्राम सुरासा में अज्ञात डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया सुरेश पिता गणपत सिंह कुमारिया निवासी अंजूश्री कॉलोनी मक्सी रोड़ आगर रोड से घटिया किसी काम से जा रहा था।

वेद नगर में ताला तोड़कर चोरी

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेद नगर में बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त मकान मालिक बाहर गए हुए थे। पुलिस ने बताया विशाल पिता अशोक निवासी वेदनगर पारिवारिक कार्य से पिछले चार दिनों से बाहर गए थे। इसी दौरान ६ अगस्त की रात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर किचन में रखी हुई गैस की दो टंकी, 5 थाली और एक स्टील की बड़ी टंकी चुराई।

पेट्रोल पंप पर युवक से मारपीट

उज्जैन। इंगोरिया के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवक को चश्मा पहनने की बात को लेकर तीन चार युवकों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने दो नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल पिता सतीश वर्मा इंगोरिया के पेट्रोल पंप पर काम करता है। यहां पास ही शुभम जाट व पप्पू जाट आदि की जमीन है। राहुल को आखों का फ्लू होने से वह इन दिनों चश्मा पहनकर काम कर रहा है। राहुल ने बताया कि शराब के नशे में शुभम और पप्पू सहित तीन चार अन्य लोगों ने चश्मा पहनने की बात को लेकर शराब के नशे में उससे मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

गोपालपुरा ब्रिज पर दो वाहनों की भिडंत चालक घायल

उज्जैन। मक्सी रोड पर गोपालपुरा ब्रिज के नीचे मैजिक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिडं़त हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए हैं। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों चालको के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पंवासा का रहने वाला रोशन पिता सुरेश देसवाल उम्र २२ साल ई रिक्शा चलाता है। वह मक्सी रोड से रात को अपने घर पंवासा की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान दूसरी तरफ से राहुल पिता कन्हैयालाल मैजिक वाहन लेकर आया। ब्रिज के नीचे महावीर एवेन्यू के सामने दोनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में रोशन और राहुल दोनों को चोंट आई है। मैजिक चालक राहुल ने बताया कि वो फोन पर पत्नी से बात कर रहा था इसी दौरान सामने से ई रिक्शा आ गई वह बैलेंस संभाल नहीं पाया और दोनों आपस में टकरा गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर