Advertisement

शहर में यमदूत बनकर दौड़ रहे डंपर, मक्सी रोड पर एक की जान ली, दूसरा गंभीर घायल

डंपर में फंसकर घिसटता चला गया युवक, इकलौता बेटा था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मक्सी रोड पर बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित ग्राम हरसोदन चौराहा पर तेज गति से दौड़ते डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। मृतक युवक डंपर में उलझकर कुछ दूरी तक घिसटता चला गया। दुर्घटना के बाद भी चालक डंपर की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया, और डंपर सडक़ से नीचे उतरकर विद्युत डीपी के पास जा घुसा।

Advertisement

इसक बाद चालक डंपर छोडक़र भाग निकला।दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में अजय पिता राधेश्याम धाकड़ (20 साल), निवासी बोरदा धाकड़, कायथा की मौत हुई है।मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था। अर्जुन पिता रामचंद्र (26 साल), निवासी बोरदा धाकड़, कायथा गंभीर घायल है।गौरतलब है कि मक्सी रोड पर गिट्टी एवं मुरम की खदानें हैं यहां दिनभर डंपरों का आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग पर हैवी ट्रैफिक भी रहता है।

पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे थे युवक

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अजय और अर्जुन पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए उज्जैन स्थित प्रशांति कॉलेज आए थे। दोपहर में परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों बाइक से वापस अपने गाँव कायथा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।

लोगों में दिखा आक्रोश, लगा जाम

मक्सी रोड पर डंपरों के कहर से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। दुर्घटना के बाद सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए, जिससे उज्जैन-मक्सी मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मार्ग से हटाया और आवागमन सुचारू कराया।

मक्सी रोड पर घूम रहा मौत का पहिया : हर मिनट में दौड़ रहा 1 डंपर, 10 माह में 20 मौतें

बेकाबू डंपरों के कारण मक्सी रोड शहर में दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पॉट बन चुका है। पिछले 10 महीनों में डंपरों ने २० लोगों की जाने ले ली है। सबसे खतरनाक क्षेत्र उद्योगपुरी चौराहा से शंकरपुर के बीच है, जहाँ 11 दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है। इस मार्ग पर लगभग मिनट एक डंपर गुजरता है। डंपरों को नियमानुसार शहर की सडक़ों पर रात में प्रवेश की अनुमति है, लेकिन ये दिनदहाड़े प्रमुख सडक़ों पर फर्राटे भर रहे हैं। इन्हें रोकने-टोकने वाला यहां कोई नहीं। अधिकांश डंपर बिना ब्रेक, टेल लाइट और इंडिकेटर के बेखौफ दौड़ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पांच साल में उज्जैन आरटीओ से 187 डंपर रजिस्टर्ड हुए हैं, लेकिन दुर्घटनाओं में शामिल अधिकतर डंपर बाहरी जिलों के आरटीओ से रजिस्टर्ड हैं। न इनकी नियमित जांच होती है और न ही कार्रवाई।

मौत की प्रमुख वजहें

ओवरलोडिंग- क्षमता से अधिक वजन होने से डंपर का गुरुत्वाकर्षण केंद्र ऊपर उठता है, जिससे तेज गति या अचानक ब्रेक लगाने पर वह अनियंत्रित होकर 10 से 15 फीट तक फिसलता है।

मशीनी खराबी- ब्रेक, टायर या यांत्रिक हिस्सों में खराबी, और सबसे आम समस्या—डंपरों में टेल लाइट, ब्रेक लाइट और इंडिकेटर का न होना, जिससे रात में खतरा बढ़ जाता है।

गलत लोडिंग- गिट्टी, मुरम सडक़ पर बिखरी रहती है, जिससे अन्य वाहनों का संतुलन बिगड़ता है।

ड्राइवर की थकान- लंबे समय तक बिना आराम के गाड़ी चलाना और ज्यादातर डंपरों में अनुभवहीन चालकों (मूल रूप से श्रमिक, जिन्हें ड्राइविंग की प्रारंभिक जानकारी देकर डंपर थमा दिया जाता है) का होना हादसों का प्रमुख कारण है।

डंपर से हुए कुछ भीषण हादसे (पिछले 10 माह में)

2 नवंबर: विक्रमनगर ब्रिज के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार वीरेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी। उसी दिन सीएनजी पंप के पास डंपर ने तीन लोगों को घायल किया।

18 अक्टूबर: गलत दिशा से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मारी, हादसे में तीन युवक (सत्यनारायण रावल, आदित्य पंड्या और जितेंद्र पंड्या) की मौत हुई।

14 अक्टूबर (मक्सी रोड): ताजपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार ओमप्रकाश वर्मा को कुचला, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

30 जून (मक्सी रोड): पाटपाला के पास डंपर ने बाइक सवार गोविंद, उनकी मां, भाभी और 1 साल के भतीजे हर्षित को टक्कर मारी। हादसे में गोविंद और उनके भतीजे की मौत हो गई।
डंपर से हुए कुछ भीषण हादसे (पिछले 10 माह में)

2 नवंबर: विक्रमनगर ब्रिज के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार वीरेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी। उसी दिन सीएनजी पंप के पास डंपर ने तीन लोगों को घायल किया।

18 अक्टूबर: गलत दिशा से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मारी, हादसे में तीन युवक (सत्यनारायण रावल, आदित्य पंड्या और जितेंद्र पंड्या) की मौत हुई।

14 अक्टूबर (मक्सी रोड): ताजपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार ओमप्रकाश वर्मा को कुचला, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

30 जून (मक्सी रोड): पाटपाला के पास डंपर ने बाइक सवार गोविंद, उनकी मां, भाभी और 1 साल के भतीजे हर्षित को टक्कर मारी। हादसे में गोविंद और उनके भतीजे की मौत हो गई।

Related Articles