डंपर की लापरवाही, पुलिस का एक्शन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फ्रीगंज ओवरब्रिज पर रांग साइड से तेज रफ्तार में दौड़ते डम्पर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। यह लापरवाही न केवल यातायात नियमों की खुली अवहेलना थी बल्कि राहगीरों की जान को गंभीर खतरे में डालने वाली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वीडियो सामने आते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया और यातायात डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया एवं टीआई दिलीप सिंह परिहार को जांच के निर्देश दिए। फुटेज और तकनीकी जांच के माध्यम से डम्पर क्रमांक एमपी 13 एच 6113 की पहचान की गई जो सोनिया यादव निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग के नाम पर रजिस्टर्ड है। जांच में सामने आया कि घटना के वक्त डंपर हसन पिता अजीत खां निवासी उज्जैन चला रहा था।
पुलिस टीम ने डंपर को जब्त कर थाना यातायात परिसर में खड़ा करवाया और चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही गंभीर उल्लंघन को देखते हुए चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की अनुशंसा आरटीओ को भेजी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की जानलेवा लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।