नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा बच्चा, होमगार्ड जवान ने बचाया

हरियाणा के रोहतक से परिवार के साथ महाकाल के दर्शन के लिए आया था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सोमवार को रामघाट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से 12 साल का बच्चा डूबने लगा। उसे छटपटाता देख घाट पर मौजूद होमगार्ड जवान ने वर्दी में ही नदी में छलांग लगाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दरअसल, घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। रामघाट पर आरती स्थल के समीप रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले रमन उमरे अपनी पत्नी ममता और १२ साल के बेटे प्रणव के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। परिवार रामघाट आरती स्थल पर शिप्रा में नहा रहा था तभी प्रणव का पैर फिसला और गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख शोर मचाने पर घाट पर तैनात होमगार्ड जवान विजय दायमा ने शिप्रा में छलांग लगाई और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया।
काई के कारण फिसलते हैं श्रद्धालु
दरअसल, इन दिनों में शिप्रा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। घाटों पर बनी सीढिय़ों पर काई जमी है और वह पानी में डूबी रहती है जिससे श्रद्धालु नहाते वक्त फिसलकर गहरे पानी में चले जाते हैं। बहरहाल, शिप्रा में फिसलकर श्रद्धालुओं के डूबने की घटना नई नहीं है। इससे पहले कई हादसों में श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई श्रद्धालुओं की जिंदगियों को होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने बचाया भी है। बावजूद इसके यहां अव्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया। इसी का नतीजा है कि हरियाणा के प्रणव के साथ यह हादसा हुआ।










