ई-अटेंडेंस संघर्ष मोर्चा कल मौन रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देगा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आज ई अटेंडेंस संघर्ष मोर्चा ने उज्जैन क्लब हाउस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था (ई-अटेंडेंस) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया गया। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यह प्रणाली कर्मचारी/शिक्षकों की गरिमा, व्यावसायिक स्वतंत्रता और कार्य की प्रकृति के खिलाफ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मोर्चा के पदाधिकारी जिला संयोजक मनोहर गिरी, एवं अध्यक्षीय मंडल के ओपी यादव, डॉ. कैलाश बारोह, शेख मोहम्मद हनीफ, प्रेमप्रकाश पंड्या ने बताया कि अधिकारियों ने शिक्षकों पर अनावश्यक निगरानी थोपने का प्रयास किया जा रहा है, जो शिक्षा व्यवस्था के मूलभूत ढांचे को प्रभावित करता है।
ई-अटेंडेंस प्रणाली शिक्षकों के शैक्षणिक कार्यों से ध्यान भटकाने वाली है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं हैं, जिससे सही ढंग से उपस्थिति दर्ज कर पाना संभव नहीं है। शिक्षकों पर निगरानी का यह तरीका अमानवीय हैं यह व्यवस्था उनके आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाती है। 7 जुलाई को शाम 4 बजे से कालिदास अकादमी कोठी रोड से जिलेभर के 3 हजार शिक्षक कर्मचारी मौन रैली व हाथ में तख्तियां लेकर 5 बजे कोठी पैलेस पहुंचकर सीएम के नाम जिलाधीश को
ज्ञापन देंगे।