उज्जैन। ईडी की टीम ने मुसद्दीपुरा क्षेत्र के एक घर में दबिश दी। क्रिकेट के सटोरियों पर देश के तीन शहरों में एक साथ कार्रवाई हुई है। 14 जून को पुलिस ने मुसद्दीपुरा में रहने वाले पीयूष चौपड़ा के इंदौर रोड बायपास स्थित सी-19 स्थित घर पर दबिश दी थी।
पुलिस ने पीयूष सहित नो लोगों को क्रिकेट का सट्टा करने के मामले में गिरफ्तार कर 14 करोड़ से अधिक रुपए सहित 41 मोबाइल, 19 लेपटॉप, अंतर्राष्ट्रीय सिम, विदेशी करंसी जब्त की थी। बीती रात ईडी की टीम ने मुसद्दीपुरा स्थित चौपड़ा के घर सर्चिंग की। इसके अलावा ईडी ने इंदौर, लुधियाना में भी कार्रवाई की। करीब पांच स्थानों पर छापे मारने के बाद ईडी ने 8 करोड़ रुपए फ्रीज किए हैं। हालांकि उज्जैन पुलिस ने इस प्रकार की जानकारी से इंकार किया है।