बैंगलोर से जयपुर जा रहा था कंटेनर, पुलिस ने दर्ज किया केस
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन बैंगलोर से दवाओं के कार्टून भरकर जयपुर जा रहे कंटेनर का नजरपुर से घोंसला के बीच अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर 8 कार्टून चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट घट्टिया थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीपी 3140 के चालक बाबूलाल पिता गोकुल गुर्जर निवासी संदीला मेनवास जिला टोंक राजस्थान की रिपोर्ट पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बाबूलाल ने बताया कि वह बैंगलोर से दवाओं के कार्टून कंटेनर में भरकर जयपुर जा रहा था
तभी नजरपुर से घोंसला के बीच अज्ञात बदमाशों ने कंटेनर का ताला तोड़कर उसमें रखे दवाओं से भरे कार्टून चोरी कर लिये। आगर रोड़ स्थित बालाजी ढाबा से घोंसला के बीच हुई चोरी की जानकारी ड्रायवर को घोंसला के पुराने टोलनाके के पास मिली जिसकी शिकायत लेकर ड्रायवर थाने पहुंचा। बाबूलाल ने बताया कि चोरी गई दवाओं की कीमत पता नहीं चली है।
हाइवे से गुजरने वाले वाहन असुरक्षित
शहर के आगर रोड के अलावा इंदौर रोड और देवास रोड हाइवे से रात के समय गुजरने वाले ट्रक और कंटेनर सहित अन्य बड़े वाहन असुरक्षित होते हैं क्योंकि रात में हाइवे पर पुलिस द्वारा गश्त या चेकिंग नहीं की जाती। इसी का फायदा बदमाशों द्वारा उठाया जाता है।