पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाद दो विषय में आठ आपत्तियां

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 18 जुलाई को 30 विषयों के अंतर्गत 426 सीटों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई थी। परीक्षा में 1454 विद्यार्थी शामिल हुए थे। दो दिन बाद आपत्ति के लिए आंसर की अपलोड हुई थी। तीन दिन के निर्धारित समय में इतिहास और राजनीति विज्ञान विषय में आठ आपत्तियां ऑनलाइन मिली है। जिनका निराकरण किया गया है।

विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोलर एमएल जैन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को पश्न पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि, शिकायत दावे-आपत्ति होने पर 21 से 23 जुलाई तक तीन दिन का समय दिया गया था। इस दौरान इतिहास विषय में चार और राजनीति विज्ञान विषय में चार आपत्ति मिली है।

इन आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में किया गया है। इसके बाद एमपी ऑनलाइन को भेजा जा रहा है। संभवना है कि दो-तीन दिन में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय ने इस बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने के लिए इस बार ऑनलाइन व्यवस्था की थी, जिसके कारण किसी प्रकार की गड़बड़ी नही हो सके।

Share This Article